Advertisement
20 November 2020

दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, 24 घंटे में गई 98 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा चिंता का सबब बनता जा रहा है। इस घातक संक्रमण से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 8,000 के पार जा चुका है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 98 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब तक कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,041 हो गया है। जबकि ठीक एक दिन पहले यानि 18 नवंबर को कोरोना से 131 मौत दर्ज की गई थीं, जो कि एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

राजधानी में पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 7,546 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 5,10,630 पर पहुँच गया है। वहीं बीते 24 घन्टे में 6,685 मरीज इससे से ठीक हुए हैं और अब तक कुल 4,59,368 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घन्टे में 22 हज़ार से ज़्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए हैं, जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं। पिछले 24 घन्टों में 22,067 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गये हैं और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 40,370 है। 24 घन्टों में कुल 62,437 टेस्ट किये गये हैं। अब तक कुल 56,53,091 टेस्ट किये जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, कोरोना वायरस, कोविड 19, Death toll from Corona virus, covid 19, corona virus in Delhi
OUTLOOK 20 November, 2020
Advertisement