Advertisement
07 June 2021

कोरोना मामलों में कमी के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, जानें किन-किन राज्यों में मिली छूट

PTI Photo

देश में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट के बाद आज से कई राज्यों में लगे प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। बता दें कि अप्रैल में अचानक कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन पाबंदियां लगाई गई थी। हालांकि इस बीच केंद्र ने आगाह किया है कि अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर किया जाएगा। जानें किस राज्य में इस महीने ढील दी गई है और कहां अब भी पाबंदियां लगाई गई हैं-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए शनिवार को कुछ और गतिविधियों को शुरू करने की घोषणा की जिसके तहत सोमवार से बाजार और माल्स ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे और मेट्रो का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा।

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में  ‘ब्रेक द चैन’ के तहत लागू प्रतिबंधों में सात जून से ढील दी जायेगी। अधिसूचना के मुताबिक राज्य के जिलों को कोविड संक्रमण दर के मानदंड और ऑक्सीजन बेड के उपयोग के आधार पर पांच चरणों में बांटा गया है।

Advertisement

मुंबई में आज से रेस्तरां, गैर जरूरी सामना वाली दुकानें और सार्वजनिक स्थल खोल दिए जाएंगे, लेकिन मॉल और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते प्रभाव के बीच सोमवार को 600 से कम एक्टिव केस वाले 71 जिलों को आंशिक कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल जायेगी। जिसके अंतर्गत निषिद्ध क्षेत्र के बाद दुकानें और बाजार सप्ताह में पांच दिन खुले रहेंगे। इसके अलावा अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर जिलों को कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

हरियाणा सरकार ने रविवार को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए यानी 14 जून तक बढ़ाया दिया है। इसबीच प्रतिबंधों में छूट भी दी गई है।

तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने भी आज से पाबंदियों में छूट देते हुए 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। यहां अधिक संक्रमण वाले 11 जिलों में कोई ढील नहीं दी गई है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 14 जून तक बढ़ा दिया गया है तथा राज्य में शिक्षण और कोचिंग संस्थान, बसों का परिचालन अगले आदेशों तक बंद रहेगा।

गोवा सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए राज्य में 14 जून तक कर्फ्यू बढ़ाने की शनिवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, “हमारी सरकार ने राज्य में 14 जून सुबह सात बजे तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है। आवश्यक दुकानों के लिए निर्धारित समय को बढ़ाकर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक किया जाएगा।”

सिक्किम में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्यव्यापी लॉकडाउन को सात जून से बढ़ाकर 14 जून तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालय 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे। राशन और सब्जी की दुकानों को सुबह सात बजे से अपराह्न दो बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी। पहले यह केवल दोपहर 12 बजे तक थी। हार्डवेयर की दुकानों को भी खोलने की अनुमति होगी। यदि कोई मामला सामने आता है तो ब्लैक फंगस की रोकथाम और उपचार के लिए एक टीम बनाई जाएगी।

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को ईटानगर राजधानी क्षेत्र (आईसीआर), लोअर सुबनसिरी, नामसाई, लोहित और अंजाव जिलों से सोमवार सुबह पांच बजे से लॉकडाउन हटाने की घोषणा की है। सरकार ने हालांकि तवांग और अपर सुबनसिरी में लॉकडाउन सात दिन के लिए 12 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है।

बिहार में 8 जून तक , झारखंड में 10 जून और ओड़िशा में 17 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 15 जून, राजस्थान में 8 जून और मध्यप्रदेश में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। हालांकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में मामलों के आधार पर कुछ ढील दी गई हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राज्यों में लॉकडाउन, देश में शुरू अनलॉक, राज्यों में अनलॉक, दिल्ली, lockdown in states, unlocked in the country, unlocked in states, Delhi, कोरोना वायरस, कोरोना में लॉकडाउन, corona virus, lockdown in corona
OUTLOOK 07 June, 2021
Advertisement