Advertisement
16 November 2018

कीमतों में गिरावटों का दौर जारी, दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 77.10 तो डीजल 18 की कमी के साथ 71.93 हुआ

देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी तेल के दामों ने आम लोगों को राहत दी है। लिहाजा दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 77.10 रुपये प्रति लीटर व 71.93 रुपये प्रति लीटर हो गए। इस तरह दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 16 पैसे तो डीजल में 18 पैसे प्रति लीटर की कमी आई।

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल में 18 और डीजल की कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज हुई और शहर में पेट्रोल के दाम 82.60 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 75.36 रुपये प्रति लीटर हो गई।

30 दिनों में कम हुई कीमतें
कीमतों में यह कमी बीते 18 अक्टूबर से जारी है। दिल्ली में तब से लेकर 30 तीस दिनों में पेट्रोल के दाम 5.71 रुपये, जबकि डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घट चुके हैं।

Advertisement

केंद्र सरकार ने बीते 4 अक्टूबर को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती का ऐलान किया था। इसके अलावा कई राज्यों ने भी उपभोक्ताओं को इतने ही रुपए की कमी कर राहत पहुंचाई थी।

हालांकि इस कटौती से आम जनता को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। राजधानी दिल्ली हो या फिर मुंबई दोनों ही जगह पेट्रोल और डीजल के दाम 70 रुपये के पार ही है।

ये है कारण
तेल की कीमतों में लगातार गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयड की घटती कीमतों के कारण हो रही है। इससे पहले इन पेट्रोल डीजल के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से 4 अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपए लीटर महंगा हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fuel Prices, Petrol, Diesel, Petrol Diesel, पेट्रोल डीजल, पेट्रोल, डीजल, तेल की कीमतें
OUTLOOK 16 November, 2018
Advertisement