Advertisement
28 January 2021

दीप सिद्धू की किसान नेताओं को धमकी, मुंह खोला तो बड़े-बड़े होंगे बेनकाब

file photo

दिल्ली के लाल किले पर मंगलवार को एक धार्मिक झंडा लगाने वाले प्रदर्शनकारियों में शामिल दीप सिद्धू किसान संगठनों की आलोचना का केंद्र बन गया है। इसी बीच दीप सिद्धू फेसबुक पर लाइव हुआ और किसान नेताओं को धमकी दी। जिसमें दीप सिद्धू ने कहा कि 'अगर मैंने मुंह खोला तो कई किसान नेता बेनकाब हो जाएंगे, लाल किले पर क्या हुआ और किसके कहने पर हुआ जब सच सामने आएगा तो सारे के सारे किसान नेता आंदोलन छोड़कर भाग खड़े होंगे।'

किसान नेताओं ने दीप पर किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान प्रदर्शकारियों को लाल किला की ओर बढ़ने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू और 'गैंगस्टर' लक्खा सिधाना की तलाश कर रही है।

दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में दीप सिद्धू और 'गैंगस्टर' से सामाजिक कार्यकर्ता बना लक्खा सिधाना के नाम लिए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Deep Sidhu statement, Deep Sidhu threatens farmers, farmers get Deep threat, Delhi tractor parade violence accused, दीप सिद्धू का बयान, दीप सिद्धू ने की किसानों को धमकी, किसानों को मिली दीप की धमकी, दिल्ली ट्रैक्टर परेड हिंसा आरोपी
OUTLOOK 28 January, 2021
Advertisement