Advertisement
28 January 2021

लाल किला हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई, दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में आखिरकार दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना पर कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम लिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है ।

प्राथमिकी में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है।

Advertisement

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लाल किला हिंसा, हिंसा, किसान आंदोलन, कृषि कानून, दिल्ली पुलिस, Deep Sidhu, Lakha Sidhana, Delhi Police FIR, Red Fort incidents, farmers protest
OUTLOOK 28 January, 2021
Advertisement