Advertisement
08 December 2021

रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, देखें मौके की तस्वीरें

पीटीआई

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी, उनके स्टाफ, उनके रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायु सेना के जवानों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर जिले के सुलूर में सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार चौदह में से 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है। भारतीय वायुसेना की जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है।

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहे सेना के हेलीकॉप्टर  के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग से उठता धुंआ

Advertisement

बिपिन रावत को ले जा रहे सेना के हेलीकॉप्टर के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश 

तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर का मलबा।

इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे।

तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर का मलबा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कुन्नूर, सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, सीडीएस रावत, Army helicopter, Chief of Defence Staff, Bipin Rawat, crashesTamil Nadu
OUTLOOK 08 December, 2021
Advertisement