Advertisement
16 April 2016

पांच दिवसीय चीन यात्रा पर आज रवाना होंगे मनोहर पर्रिकर

गूगल

रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्रिकर की इस यात्रा का जोर जोर दोनों सेनाओं के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करना और सीमा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने पर होगा। पर्रिकर की चीन यात्रा हाल ही में गोवा और नई दिल्ली में अमेरिकी रक्षा सचिव एश्टन कार्टर के साथ हुई उनकी बैठकों के ठीक बाद हो रही है जिनमें भारत और अमेरिका ने रक्षा संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करते हुए साजोसामान सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किया। कार्टर की यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच एशिया प्रशांत क्षेत्र में नवपरिवहन और हवाई उड़ानों की स्वतंत्रता पर सहमति बनी, जो कि ऐसा बिंदु हैं जिस पर चीन में असहजता हो सकती है।

 

पर्रिकर की यह चीन यात्रा पिछले तीन सालों में किसी भारतीय रक्षा मंत्री की पहली चीन यात्रा होगी। इससे पहले यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने 2013 में चीन की यात्रा की थी। पर्रिकर की चीन यात्रा से पहले चीन के शीर्ष रक्षा अधिकारियों की भारत की उच्च स्तरीय यात्रा हो चुकी हैं जिसमें केन्द्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष जनरल फान चांगलांग की गत वर्ष हुई यात्रा भी शामिल है। भारत और चीन को अभी अपने सीमा विवादों का निपटारा करना है क्योंकि दोनों देशों का लगभग समस्त सीमा क्षेत्र विवादित है।

Advertisement

 

भारत और चीन ने सीमा मुद्दे का हल खोजने के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के तहत एक वार्ता तंत्र का गठन किया है। इसके साथ ही दोनों देशों ने विवादास्पद सीमा के आक्रामक गश्त से उत्पन्न होने वाले तनाव के समाधान के वास्ते एक मशविरा एवं समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र भी शुरू किया है।अभी तक विशेष प्रतिनिधि 18 दौर की बातचीत कर चुके हैं। दोनों देशों ने अपने अधिकारियों के बीच नियमित बातचीत के लिए और सीमा बिंदु खोले हैं। पर्रिकर की यात्रा के दौरान उम्मीद है कि भारत और चीन सीमा विवाद को सुलझाने के उपाय पर जोर देंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, रक्षा मंत्री, मनोहर पर्रिकर, चीन यात्रा, जैश ए मोहम्मद, सरगना, मसूद अजहर, यूएन, प्रतिबंधित, विफल, बिजिंग, नई दिल्ली, सीमा विवाद, अमेरिका, एशिया प्रशांत क्षेत्र, नवपरिवहन, हवाई उड़ान, अमेरिकी रक्षा सचिव, एश्टन कार्टर
OUTLOOK 16 April, 2016
Advertisement