Advertisement
16 August 2021

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला और पुरुष ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर

देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। 

बताया जा रहा है कि दोनों ने गेट नंबर डी से भीतर दाखिल होने की कोशिश की थी, मगर सुरक्षाकर्मियों ने पर्याप्त आईडी नहीं होने पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद दोनों ने आग लगा ली और जान देने की कोशिश की। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट, आत्मदाह, Delhi, set themselves on fire, Supreme Court
OUTLOOK 16 August, 2021
Advertisement