Advertisement
08 August 2015

केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर करेंगे यमुना का कायाकल्प

आउटलुक

बैठक के बाद उमा भारती ने बताया कि अगले 45 दिनों के दौरान एक योजना तैयारी की जाएगी ताकि यमुना की सफाई को लेकर काम शुरू किया जा सके। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही एक बैठक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री एम वेकैया नायडू के साथ होगी जिसमें कई और मुद्दों पर चर्चा होगी।

दरअसल केजरीवाल ने उमा भारती से आग्रह किया था कि जब तक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री बैठक में नहीं होंगे तब तक कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया जा सकता। उसके बाद उमा भारती ने कहा कि शीघ्र एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐतिहासिक नदी की स्वच्छता और इसकी पुरातन गरिमा को लौटाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरविंद केजरीवाल, यमुना, उमा भारती, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, Arvind Kejriwal, Uma Bharti, Yamuna River, delhi government
OUTLOOK 08 August, 2015
Advertisement