Advertisement
20 October 2025

दिवाली को लेकर दिल्ली अग्निशमन सेवा हाई अलर्ट पर, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने दिवाली से पहले अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं ताकि चौबीस घंटे तैयारियां सुनिश्चित की जा सकें। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान आग लगने से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सभी अग्निशमन केंद्रों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) को अत्यधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हमने हर टीम को बिना किसी देरी के सभी आपातकालीन कॉल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’

अधिकारी ने यह भी बताया कि दिल्ली में 100 से अधिक स्थान पर कई क्यूआरटी तैनात की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, पिछली दिवाली पर डीएफएस नियंत्रण कक्ष को आग से संबंधित 200 से ज़्यादा आपातकालीन सूचनाएं मिली थीं, जिनमें से कई पटाखों, शॉर्ट सर्किट और दीयों व मोमबत्तियों के कारण आग लगने से संबंधित थीं।

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘हर वाहन की पूरी तरह से जांच की गई है और वह चालू हालत में है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी कॉल पर प्रतिक्रिया दी जाए।’’

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी टीम को तेजी और प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। डीएफएस किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

सदर बाजार, चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस और औद्योगिक क्षेत्रों जैसे आग लगने की आशंका वाले इलाकों में अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Fire Service, High Alert for Diwali, employees' leave, cancelled
OUTLOOK 20 October, 2025
Advertisement