Advertisement
10 May 2016

दिल्‍ली की टीना डाबी ने यूपीएससी में किया टॉप

google

बनारस की अर्तिका शुक्‍ला को चौथा स्‍थान हासिल हुआ है वहीं कानपुर के शशांक त्रिपाठी ने पांचवां स्‍थान हासिल किया है।  छठे पर आशीष तिवारी और सातवें पर श्रयन्या अरि हैं। जहां तक आठवें, नौवें और दसवें नंबर की बात है तो यहां क्रमशः कुंभेजकर योगेश विजय, कर्ण सत्यार्थी और अनुपम शुक्ला ने जगह बनाई है। डाबी ने पहले चांस में ही सफलता हासिल की है। डाबी ने कहा निश्चित तौर पर मेरे लिए यह गौरव करने वाला पल है। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय अतहर का लोकसेवा परीक्षा में यह दूसरा प्रयास है। साल 2014 के अपने पहले प्रयास में उन्होंने भारतीय रेल यातायात सेवा आईआरटीएस हासिल किया था और फिलहाल लखनऊ में भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
अतहर ने कहा, मेरा सपना साकार हो गया। मैं लोगों की बेहतरी के लिए काम करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा, मैंने जम्मू-कश्मीर कैडर का चुनाव भी किया है। मुझे वहां काम करने का मौका मिला तो खुशी होगी। मुझे लगता कि मेरे राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की बहुत गुंजाइश है। लोकसेवा परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाले जसमीत के पिता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर में काम करते हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों का आभार प्रकट किया है। जसमीत ने कहा, यह सब मेरे परिवार, मित्राें और मुकुल पाठक सर कोचिंग शिक्षक की वजह से संभव हुआ कि मैंने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया। वह साल 2014 में भी लोक सेवा परीक्षा में सफल हुए थे और भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए थे। फिलहाल वह फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क एवं नारकोटिक्स आकदमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह उनका चौथा प्रयास था। संघ लोकसेवा आयोग के मुताबिक, इस बार कुल 1078 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। इनमें 499 उम्मीदवार साधारण वर्ग (जनरल) के, 314 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 176 अनुसूचित जाति (एससी) और 89 अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के हैं।

 

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिविल सेवा परीक्षा, यूपीएससी, लेडी श्रीराम कालेज, टीना डाबी, जम्‍मू-कश्‍मीर, upsc, delhi, jammu and kashmir, jasmeet sandhu. teena dobby.
OUTLOOK 10 May, 2016
Advertisement