Advertisement
21 May 2016

सीबीएसई में दिल्‍ली की सुकृति गुप्ता टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी

google

कुरुक्षेत्र की पलक गोयल 99.2 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। तीसरे नंबर पर भी बाजी एक और लड़की ने ही मारी है, करनाल की सौम्या उप्पल 99 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं। चौथे स्थान पर चेन्नई के अजिस सेकर रहे। अजिस को 99 फ़ीसदी नंबर मिले। दिव्यांग कैटेगरी में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 फरीदाबाद, हरियाणा की मुदिता जगोता ने 485 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ बिस्वास हैं जिन्होंने केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 8 आरके पुरम, नई दिल्ली से पढ़ाई की है। इन्हें 484 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर रक्षित मलिक हैं, जिन्हें 482 अंक हासिल हुए हैं। ये नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं। तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। तिरुवनंतपुरम रीजन के 97.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। चेन्नई रीजन में कुल 92.63 फीसदी छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा पास की है। पिछले साल परीक्षा पास करने वालों में से 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के थे। तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था। इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीबीएसई, लड़कियां, दिल्ली, रिजल्‍ट, लड़के, cbse, result, girls, boy, karnal.
OUTLOOK 21 May, 2016
Advertisement