Advertisement
10 July 2021

दिल्ली में कोरोना के बीच 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' को मंजूरी, जानिए कलर कोड के आधार पर मिलने वाली सुविधाएं

PTI Photo

देश में तीसरी कोविड लहर की बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' को मंजूरी दी गई है। दिल्ली सरकार की एक समिति ने कोविड से निपटने के लिए रंगो के कोड की प्रणाली तैयार की है, जो चरणबद्ध प्रतिक्रिया के कदम सुझाएगी।

एक्शन प्लान को चार कलर कोड में बांटा गया है। पहले लेवल का कलर कोड पीला है। दूसरे लेवल का कोड अंबर, तीसरे लेवल का ऑरेंज और चौथा लेवल रेड कलर का है। चौथा लेवल ज्यादा मामलों की स्थिति को दिखाता है और उस स्थिति में ज्यादा एक्टिविटीज बंद हो जाएंगी।

अधिकारियों के अनुसार सभी चार ग्रेड में विवाह और अंतिम संस्कार जैसी कई सामाजिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी, लेकिन ऐसे आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कलर कोड के आधार पर अलग-अलग होगी।

Advertisement

इसके अलावा पीला, अंबर और ऑरेंज कोड के तहत निर्दिष्ट क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा, लेकिन 'रेड' अलर्ट में उन क्षेत्रों में "टोटल कर्फ्यू" जारी किया जाएगा।

ये है कलर कोड समझने का आसान तरीका

पीला कोड - लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत या लगातार सात दिनों तक 15 सौ से अधिक या औसत 500 ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें।

पीला कोड होने पर कंस्ट्रक्शन का काम जारी रहेगा। दिल्ली सरकार के ऑफिस में ए ग्रेड ऑफिसर्स के पूरे स्टाफ को आना होगा। बाकी जगह 50 प्रतिशत स्टाफ बुलाए जाएंगे। प्राइवेट ऑफिस में भी 50 प्रतिशत की क्षमता से स्टाफ काम करेंगे। दुकानें ऑड-ईवन के अधार पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी। इसी के आधार पर मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। हर बार जोन में 50 प्रतिशत वेंडर के साथ एक सप्ताह बाजार चलेगा। रेस्टोरेंट और बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सिनेमा, थिएटर, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क, स्वीमिंग पूल आदि बंद रहेंगे।

अंबर कोड - लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 1 प्रतिशत या सात दिनों तक लगातार 3500 मामले या अस्पतालों में सात दिनों तक 700 ऑक्सीजन बेड भरे रहें।

यहां दुकानें, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। रेस्टोरेंट औऱ बार बंद होंगे, केविल होम डिलीवरी की इजाजत दी जाएगी। बार्बप शॉप, जिम, पब्लिक पार्क भी बंद होंगे। मेट्रो में बैठने की क्षमता के आधार पर 33 फीसदी लोगों को चलने की इजाजत होगी। बसों में सिटिंग कैपिसिटी के आधार पर 50 प्रतिशत लोग ही सफर कर पाएंगे। यहां नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा।

ऑरेंज कोड - जहां लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 2 प्रतिशत या सात दिनों में 9,000 से अधिक माले या अस्पतालों में 1000 से अधिक ऑक्सिजन बेड सात दिनों तक भरे रहे।

ऐसे स्थानों पर केवल वहीं निर्माण कार्य होंगे जहां मजदूर वहीं मौजूद होंगे। इंडस्ट्री, प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद रहेंगी। अति आवश्यक चीजों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। स्टैंड अलोन दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेगी। मॉल बंद, वीकली मार्केट, मेट्रो सभी बंद रहेगे।

रेड कोड - रेड कोड में वे क्षेत्र शामिल रहेंगे जहां लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 5 प्रतिशत या सात दिनों में 16,000 से अधिक केस या अस्पतालों में 3000 ऑक्सीजन बेड लगातार 7 दिनों तक भरे रहें।

इन क्षेत्रों में जरूरी चीजों को छोड़कर सभी दुनानें बंद रहेंगी। स्टैंड अलोन दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। मॉल, वीकली मार्केट, मेट्रो बंद रहेंगी। 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ बसों में केवल जरूरी सेवाओं के लिए लोगों को इजाजत दी गई है।

बता दें कि कल केजरीवाल ने ट्विट किया "आज डीडीएम बैठक में 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' पास किया गया। कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी। बैठक में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर भी बात हुई, इस वेरिएंट को हमें दिल्ली में फैलने से रोकना है जिसके लिए सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान, डीडीएमए, दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी, कलर कोड, दिल्ली में कलर कोड, केजरीवाल सरकार, कोरोना की तीसरी लहर, Graded Response Action Plan, DDMA, Delhi Disaster Management Authority, Color Code, Color Code in Delhi, Kejriwal Government, Th
OUTLOOK 10 July, 2021
Advertisement