Advertisement
18 June 2021

दिल्ली के बाजारों में उमड़ रही भीड़, हाईकोर्ट की चेतावनी- कोविड नियमों के उल्लंघन से तेज हो जाएगी तीसरी लहर

PTI Photo

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न बाजारों में कोविड -19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की है। हाईकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इस तरह के उल्लंघन केवल तीसरी लहर को तेज करेंगे जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।

हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को इस संबंध में सख्त कदम उठाने, दुकानदारों को जागरूक करने और बाजारों और विक्रेता संघों के साथ बैठक करने को कहा है।

न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति आशा मेनन की अवकाशकालीन पीठ ने एम्स के एक डॉक्टर द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को भेजी तस्वीरों का संज्ञान लिया। तस्वीरों में बाजारों में रेहड़ी-पटरी वाले कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

पीठ ने कहा कि हमने दूसरी लहर में बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। शायद ही कोई ऐसा घर हो जा दूसरी लहर से प्रभावित ना हुआ हो।

बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस अवधि में 158 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,868 तक पहुंच गयी है जबकि 343 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,04,428 हो गयी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब मामूली बढ़कर 0.20 फीसदी हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली हाई कोर्ट, कोविड ​​19 प्रोटोकॉल, दिल्ली में तीसरी लहर, दिल्ली में दूसरी लहर, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, Delhi High Court, covid 19 protocol, third wave in Delhi, second wave in Delhi, violation of covid protocol
OUTLOOK 18 June, 2021
Advertisement