Advertisement
28 September 2018

खुद को बताता था पीएम का आध्यात्मिक गुरु, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलकित महाराज खुद को प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु बताकर अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग करता था। दिल्ली पुलिस ने पीएमओ से मिली शिकायत के बाद अगस्त में केस दर्ज किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ वक्त पहले ही उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के डीएम को एक शख्स ने खत लिखकर पुलकित महाराज के लिए सुरक्षा और रहने का इंतजाम करने के लिए कहा था, जिस शख्स ने डीएम को खत लिखा था उसने खुद को कला और संस्कृति मंत्रालय का सचिव बताया था, शक होने पर डीएम ने पीएओ में शिकायत की। पुलकित महाराज की कई वीवीआईपी के साथ हैं फ़ोटो है और खुद को राष्ट्रपति से सम्मानित बताकर कर वीआईपी प्रोटोकॉल की सेवाएं लेता था।

पुलकित महाराज कौन है

Advertisement

पुलकित स्वयं को आध्यात्मिक गुरु बताता है। इतना ही नहीं उसका दावा है कि वह पीएम मोदी और आध्‍यात्मिक गुरु है और उसने कई बार उनकी सहायता की है। उसका दावा है कि जब उसके विवाह के तीन महीने बाद पीएमओ कार्यालय की तरफ से कला संस्‍कृति मंत्रायल का सचिव बना दिया गया। यह झांसा देकर वह कई राज्‍यों में सुरक्षा की मांग करता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Man posing, PM Modi, 'spiritual guru', arrested, Pulkit Maharaj
OUTLOOK 28 September, 2018
Advertisement