Advertisement
07 September 2020

कोविड: आज से फिर पटरी पर लौटी दिल्ली मेट्रो, पांच महीने बाद सेवा बहाल

फाइल फोटो

कोरोना महामारी की वजह से पांच महीने से अधिक समय तक बंद रही दिल्ली मेट्रो आज से एक बार फिर पटरी पर दौड़ पड़ी। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से पीली लाइन के परिचालन को फिर से शुरू कर दिया है। येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

गृह मंत्रालय ने हाल ही में देश में मेट्रो सेवाओं को एक क्रमबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने की अनुमति देने के दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा था कि यह 7 से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवा 7 से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी। दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले सात सितंबर को चालू होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चार-चार घंटे तक के लिए चलेंगी।  

Advertisement

डीएमआरसी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि महामारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद हैं। अब 169 दिनों के अंतराल के बाद सेवाएं बहाल होंगी। डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह तत्काल आवश्यकता होने की सूरत में ही सेवा का उपयोग करें।

तत्काल आवश्यकता होने पर इस्तेमाल करें मेट्रो

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हालांकि, हम यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो सेवा का उपयोग तत्काल आवश्यकता होने पर ही करें और अगर वे स्वस्थ महसूस नहीं कर रहें तो इससे यात्रा करने से बचें। कोविड-19 जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें करीब के स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा।'' इस बीच, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के बीच भौतिक संपर्क कम से कम सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। मेट्रो ने इसके लिए स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग-सह-सैनिटाइजर डिस्पेंसर और ‘फुट पेडल संचालित लिफ्टों’ को लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Metro, Resumes, Five Months, COVID, Hiatus, कोविड, आज, फिर पटरी पर, दौड़ेगी, दिल्ली मेट्रो, पांच महीने बाद, सेवा बहाल
OUTLOOK 07 September, 2020
Advertisement