Advertisement
15 May 2021

पीएम के टीकाकरण नीति के खिलाफ लगाए आपत्ति जनक पोस्टर, अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कोविड टीकाकरण अभियान के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने से संबंधित पोस्टर चिपकाने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ कई जिलों में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी से गिरफ्तार किए गए चार लोग आप पार्षद धीरेंद्र कुमार के कहने पर पोस्टर चिपका रहे थे। दिल्ली के कई इलाकों में जो पोस्टर चिपकाए गए थे, उनमें लिखा था, “मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी”

पुलिस के अनुसार इस मामले के खिलाफ अब तक 10 एफआईआर दर्ज की जा चुक है। पूर्वी दिल्ली में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में कल्याणपुरी के रहने वाले दलीप लाल (35), शिवम दुबे (27), राहुल त्यागी (24) और राजीव कुमार (19) शामिल हैं। दो गिरफ्तारियां पूर्वोत्तर जिले में और दो को द्वारका में जबकि एक व्यक्ति को उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोविड टीकाकरण अभियान, नरेंद्र मोदी की आलोचना, मोदी के आपत्ति जनक पोस्टर, पार्षद धीरेंद्र कुमार, Covid vaccination campaign, criticism of Narendra Modi, objectionable poster of Modi, Councilor Dhirendra Kumar
OUTLOOK 15 May, 2021
Advertisement