दिल्ली पुलिस ने कहा यह नियमित कवायद
पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि अपराध की रोकथाम और पहचान तथा कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए समय-समय पर सुरक्षा प्राप्त सभी लोगों के कार्यालयों से इस तरह की जानकारी जुटायी जाती है।
एजेसी के मुताबिक बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी पुलिस के निशाने पर नहीं थे। शख्सियतों से जुड़े रिकार्ड को रखने की यह नियमित प्रकिया है। पुलिस वीरप्पा मोइली, लालकृष्ण आडवाणी, के चंद्रशेखर राव समेत अन्य के घरों पर गयी थी। गांधी के बारे में विवरण लेने के पीछे कोई छिपी हुयी मंशा नहीं थी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस को प्रधानमंत्राी कार्यालय या गृह मंत्राालय की ओर से कभी भी राहुल गांधी के घर पर जाने के लिए नहीं कहा गया और जोर दिया कि पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है।
बस्सी ने कहा कि राहुल गांधी के घर पर दो पुलिसकर्मी गए थे। हमारे बीट अधिकारी रामेश्वर 12 मार्च को उनके घर पर गए थे और उनके बारे में जानकारी मांगी थी। चूंकि, बीट अधिकारी एेसे लोगों से सीधे नहीं मिल पाते इसलिए वे कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क करते हैं और जरूरी जानकारी संबंधी प्रारूप छोड़ आते हैं।