Advertisement
17 June 2021

इस वैरिएंट से आएगी कोरोना की तीसरी लहर, महाराष्ट्र से होगी शुरुआत?

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है। वहीं अब संभावित तीसरी लहर को लेकर चर्चाएं तेज है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर की शुरुआत महाराष्ट्र से हो सकती है और कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर को और भी ज्याद गंभीर बना सकता है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुआ कहा कि हमने दो लहर देखीं हैं और हम अपनी तैयारियों को भी जानते हैं। अभी तीसरी लहर का खतरा बराबर बना हुआ है और कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर को और भी ज्याद गंभीर बना सकता है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।


उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि हमें राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनो ही क्षेत्रों में दवाईयों और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करानी चाहिए जिससे किसी भी तरह की समस्या का सामना किया जा सके और लोगों को उचित समय पर इलाज पहुंचाया जा सके।

Advertisement


बैठक के दौरान राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कहा कि पहली लहर के मुकबाले दूसरी लहर में मरीजों की तादाद दोगुनी हो गई तो इस डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते यदि तीसरी लहर आती है तो इस बार से दोगुने लोगों के प्रभावित होने की पूरी संभावना है।

आकंड़ो के अनुसार महाराष्ट्र में पहली लहर में 19 लाख मरीज और दूसरी लहर में 40 लाख मरीज सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि तीसरी लहर में ये संख्या मौजूदा मरीजों से दोगुनी हो सकती है जिसमें 10 फीसदी बच्चे भी शामिल होंगे।

महाराष्ट्र में महामारी की रोकथाम के लिए बनी टास्क फोर्स के मेंबर डॉ. राहुल पंडित का कहना है, तीसरी लहर को कैसे नियंत्रित करना है ये हमारे हाथ में है। हमें भीड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए, और दो मास्क का उपयोग करना चाहिए। यदि हमने आम सावधानियां नहीं अपनाई तो तीसरी लहर और भी बड़ी हो सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोविड 19, कोरोना वायरस, डेल्टा प्लस वैरिएंट, महाराष्ट्र, Delta plus variant, Maharashtra, 3rd wave, Covid 19
OUTLOOK 17 June, 2021
Advertisement