Advertisement
12 October 2021

बॉलीवुड में नशे पर लगाम लगाने की मांग, महबूबा मुफ्ती के बयान की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने की आलोचना

File Photo

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जोड़ने की आलोचना की है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा का आरोप है कि शाहरूख खान के बेटे "आर्यन" के नाम के पीछे "खान" शब्द जुड़ा है, इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। 

दूसरी तरफ, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे के साथ सरकार नरमी से पेश आ रही है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषंगी संस्था है। इसने कहा है कि महबूबा के सारे आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। मंच का यह भी कहना है कि कश्मीर में आतंकवादी चुन-चुन कर हिन्दुओं और सिखों को मार रहे हैं। लेकिन ऐसी बर्बरता पर महबूबा चुप रहती हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला एवं फारूक अबदुल्ला भी ऐसी घटनाओं पर कुछ नहीं कहते। मंच का कहना है कि महबूबा ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने का विरोध किया था। 

Advertisement

मंच का कहना है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार की तरफ से प्रायोजित बंद को भी इसी दोहरे आयाम के रूप में देखा जा सकता है। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटिंयां सेंकने के लिए दोहरे मापदंडों और बेशर्मी पर उतर आई हैं। मंच का कहना है कि जिस तरह खेल में डोपिंग जांच के जरिए कड़ा कदम उठाया जाता है उसी तरह बॉलीवुड में नशे से जुड़े लोगों पर कड़ी लगाम लगानी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bollywood Drugs, Mehbooba Mufti, Muslim National Forum, Aryan Khan, Lakhimpur Kheri
OUTLOOK 12 October, 2021
Advertisement