30 November 2016
नोटबंदी : प्रवर्तन निदेशालय ने 40 जगह तलाशी ली
google
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की अनेक टीमें इस तलाशी में लगी हैं। विभिन्न शहरों में उसके 100 अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल इस अभियान में लगा है। पूर्वी भारत में जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें कोलकाता में छह, भुवनेश्वर, पारादीप व गुवाहाटी में दो-दो जगह शामिल हैं।
निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता में एक चिकित्सक के परिसर से 10 लाख रुपये की नकदी नये नोटों में जब्त की है। निदेशालय पुराने यानी अप्रचलित नोटों की अवैध अदला-बदली के संभावित मामले देख रहा है।
भाषा