09 December 2016
नोटबंदी: आयकर विभाग ने एक्सिस बैंक की शाखा में छानबीन की
अधिकारियों ने बताया कि कर अधिकारी बैंक की चांदनी चौक शाखा में गए। उन्होंने पाया कि 8 नवंबर के बाद से इस शाखा में कई खातों में भारी राशि जमा की गई है। सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 का नोट बंद करने की घोषणा की थी।
अधिकारियों ने बताया कि विभाग सर्वे अभियान के जरिये बैंक के रिकार्ड की जांच कर रहा है। इस तरह के कुछ मामले आए हैं जबकि बैंक में भारी राशि जमा कराई गई है। एक्सिस बैंक ने कहा है कि वह एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। समझा जाता है कि जांच के दायरे में करीब 100 करोड़ रुपये की राशि है।
भाषा