गौरी लंकेश की हत्या पर देश भर में भड़का गुस्सा, अनेक शहरों में प्रदर्शन
पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को हुई हत्या के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कल रात 8 बजे बेंगलुरु के राजेश्वरी इलाके में स्थित उनके आवास में ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कट्टरपंथियों के खिलाफ खुलकर लिखने वाली गौरी लंकेश की हत्या के पर देशभर के बुद्धिजीवियों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही इस हत्या के खिलाफ देश के अलग-अलग जगहों में प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
राजधानी दिल्ली, बनारस, रांची, लखनऊ, मुबंई, पुणे, जयपुर, बैंगलुरु कोलकाता, चेन्नई, मैंगलोर, उडुप्पी सहित देश के विभिन्न शहरों में इल हत्या के खिलाफ लोग एकजुट हो रहे हैं।
Karnataka: Protest at Town Hall in Bengaluru against killing of senior journalist #GauriLankesh pic.twitter.com/MrE0POZvBw
— ANI (@ANI) 6 September 2017
#बुधवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में भी एक विरोध सभा का आयोजन किया गया है। वहीं 7 सितंबर को शाम को 4 से 6 बजे के बीच जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन होना तय हुआ है।
#लेखक गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में टाऊन हॉल बैंगलोर में प्रदर्शन
#लखनऊ में आज शाम 5 बजे गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर विरोध प्रदर्शन
#आज 5:00 बजे जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रधान कार्यालय जयपुर में पत्रकार गौरी लंकेश की लिए शोक प्रकट किया जाएगा। इस मौके पर आगे प्रदर्शन की रूप रेखा बनाई जाएगी।
#लॉ फैकल्टी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दोपहर 2 बजे गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के खिलाफ आइसा का आज विरोध प्रदर्शन
# भोपाल कट्टर ताकतो द्वारा निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की कायर हत्या के विरोध में विरोधप्रदर्शन. दिनांक 7-सितंबर दोपहर 4 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहा, भोपाल।
#जयपुर में दिनांक 6 सितंबरशाम 4.30 बजे गांधी सर्किल, कनोरिया कॉलेज के सामने प्रदर्शन।