Advertisement
02 September 2020

बातचीत के बावजूद चीन ने लद्दाख में की उकसावे वाली कार्रवाई: केंद्र

पीटीआइ

लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि चीन के सैनिकों ने उकसाने वाली कार्रवाई की। न सिर्फ 29-30 अगस्त की रात को बल्कि जब सैन्य स्तर की बात चल रही थी तब 31 अगस्त को भी चीनी सैनिकों ने उकसाने वाली कार्रवाई की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा की जा रही एसी हरकतें हर समझौते के खिलाफ हैं। हमने चीन के सामने कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर बात रखी है। उन्हें कहा है कि अपने फ्रंटलाइन ट्रुप्स पर लगाम लगाएं, अनुशासित करें ताकि वो इस तरह की उकसाने वाली कार्रवाई न करें।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से एलएसी के मुद्दे सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। चीन से भी इस पर ईमानदारी से काम की उम्मीद है।

Advertisement

बता दें कि लद्दाख में 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात को सेना ने चीन की साजिश को नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एक अहम चोटी पर कब्जा कर लिया था। ये चोटी रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी जाती है। यहां से चीनी सैनिक कुछ मीटर की दूरी पर ही हैं। पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में स्थित इस चोटी पर चीन कब्जा करना चाहता था, क्योंकि यह रणनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जाती है। यह पहाड़ी भारतीय सीमा में है।

रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चीनी सैनिकों ने इस पर कब्जे की साजिश रची, लेकिन, भारतीय सेना ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ दिया, बल्कि यह पूरी चोटी अपने कब्जे में ले ली। ये पैंगोंग झील के करीब ठाकुंग इलाका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बातचीत, चीन, लद्दाख, उकसावे वाली, कार्रवाई, केंद्र, Despite Talks, China, Engaged, Provocative Action, In Ladakh, Centre
OUTLOOK 02 September, 2020
Advertisement