सुशांत सिंह मौत मामले में देवेंद्र फडणवीस ने ईडी से की जांच की मांग, कहा- मनी लॉन्ड्रिंग का सच आए सामने
सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की लगातार मांग उठ रही है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार लगातार इससे इनकार करती दिख रही है। अब इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ''सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को सीबीआई को दिए जाने के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। लेकिन सरकार के रवौये को देखते हुए ऐसा नहीं लगता. लेकिन कम से कम ईडी तो इस मामले ईसीआईआर दर्ज कर मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रेलिंग की जांत कर सकती है।''
लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच महाराष्ट्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ''मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। केस सीबीआई को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।'