Advertisement
16 August 2020

वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू, रोजाना 2000 भक्तों को दर्शन की अनुमति

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णोदेवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गए हैं। कोरोना वायरस की वजह से लगभग पांच महीने तक बंद रहने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इस मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को रविवार सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया।

जम्मू से मंदिर दर्शन के लिए आए 12 सदस्यीय समूह के खुशविंदर सिंह ने कहा, ‘‘मैं महीने में कम से कम एक बार मंदिर दर्शन के लिए आता था। मंदिर खुलने के पहले ही दिन यहां आकर मैं सौभाग्यशाली अनुभव कर रहा हूं।’’

सिंह कटरा स्थित आधार शिविर में तड़के 4 बजे ही पहुंच गए। पवित्र गुफा के दर्शन करने वाला यह पहला जत्था था। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के दरवाजे 6 बजे फिर खुले।

Advertisement

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 18 मार्च को सुरक्षात्मक तौर पर वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी। अब जब प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने का निर्णय किया है तो बोर्ड ने इस भयावह संक्रामक रोग की चुनौती को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।’’

पहले सप्ताह में प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे जिनमें से 1,900 जम्मू-कश्मीर से होंगे तथा बाकी के 100 लोग अन्य प्रदेशों से होंगे।

उन्होंने बताया कि रेड जोन तथा जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 जांच करवानी होगी, जिनकी रिपोर्ट में संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि होगी वे ही आगे जा सकेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वैष्णो देवी यात्रा, जम्मू कश्मीर, वैष्णो देवी मंदिर, कोरोना वायरस, Vaishno Devi Shrine, Re-open Religious Places, Jammu Kashmir, Coronavirus
OUTLOOK 16 August, 2020
Advertisement