Advertisement
02 May 2015

नीरज कुमार ने अब कहा‚ दाऊद डरा था‚ सरेंडर की बात गलत

पीटीआई

लेकिन बाद में नीरज कुमार ने अपना बयान बदल दिया। नीरज कुमार ने कहा कि दाऊद डरा हुआ था सरेंडर करना नहीं चाहता था। सीबीआई के तत्कालीन निदेशक विजय रामा राव ने भी दाऊद के सरेंडर ऑफर की बात को खारिज किया। राणा ने कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान कभी ऐसी बात सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि दाऊद की तरफ से ऐसा ऑफर आया था, तो उसे पकड़ लिया जाना चाहिए था।

 

मुंबई में 1993 में 13 सीरियल धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम था।  कहा जाता है कि वह इस समय पाकिस्तान में छिपा हुआ है। अंग्रेजी अखबार के आशय से नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने जून 1994 में तीन बार दाऊद इब्राहिम से बात की थी। वह तब इस मामले की जांच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दाऊद हर बात का जवाब देने के लिए तैयार था लेकिन उसे इस बात की चिंता थी कि कहीं सरेंडर के बाद उसके दुश्मन उसे जान से न मार दें।

Advertisement

 

 

हालांकि, कुमार ने दाऊद को सीबीआई की ओर से सुरक्षा का भरोसा दिलाया था  लेकिन बात आगे बढ़ती इससे पहले ही सीबीआई के आला अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। नीरज कुमार ने बताया कि दाऊद ने दावा किया था कि मुंबई बम धमाके में उसका हाथ नहीं था। हालांकि पुलिस के पास दाऊद के खिलाफ काफी सबूत थे। मुंबई पुलिस के बाद सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि दाऊद से उनका संपर्क मनीष लाला ने करवाया था। वह दाऊद का कानूनी रणनीतिकार था। लाला के पास कानून की कोई आधिकारिक डिग्री नहीं थी, लेकिन वह कानून की गहरी समझ रखता था। लाला से कुमार की मुलाकात मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में हुई थी।

 


नीरज कुमार ने बताया कि दाऊद गैंग के कुछ गुर्गों से पूछताछ के दौरान उन्हें मनीष लाला के बारे में पता चला। इसके बाद जब उन्होंने लाला के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। बाद में जेजे अस्पताल शूटआउट के एक अन्य मामले में उसने सरेंडर कर दिया। इसके बाद वह लाला से मिलने ऑर्थर रोड जेल गए। मनीष लाला ने दाऊद से कहा, मेरे साथ सीबीआई के साहब बैठे हैं। वह सही लगते हैं। आपने जो भी मुझसे कहा है वह उन्हें भी आराम से बता सकते हैं। चार  जून 1998 को दाऊद के दुश्मन छोटा राजन के गुर्गों ने लाला की हत्या कर दी थी। कुमार का कहना है कि लाला उनके शालीन व्यवहार का कायल हो गया था। उसी ने दाऊद के आत्मसर्मपण करने की इच्छा का खुलासा किया था और कहा था कि वह मुंबई के सीरियल धमाकों में अपनी बेगुनाही साबित करना चाहता है।

नीरज कुमार अंडरवर्ल्ड के मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं। भारतीय पुलिस सेवा में बिताए अपनी 37 साल की सर्विस के दौरान की टॉप 10 तहकीकातों पर वह एक किताब लिख रहे हैं। इसी किताब में एक चैप्टर उनकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बातचीत पर होगा। यह किताब कुछ समय बाद आएगी।

कुमार से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी भी यह दावा कर चुके हैं कि 1993 के धमाकों के बाद दाऊद ने उन्हें फोन किया था। जेठमलानी ने भी कहा था कि दाऊद सरेंडर करना चाहता था लेकिन उसकी शर्त थी कि मुंबई पुलिस उसे 'टॉर्चर' नहीं करेगी और घर में ही नजरबंद रखेगी। मगर सरकार शर्तों के साथ समर्पण को तैयार नहीं हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दाउद इब्राहिम, नीरज कुमार, रामजेठमलानी, ऑर्थर रोड, जांच एजेंसी, सरेंडर, Daud Ibrahim, Neeraj Kumar, CBI, arthur Road, Surrender
OUTLOOK 02 May, 2015
Advertisement