Advertisement
01 August 2021

कोरोना का प्रकोप: फिर लॉकडाउन की ओर देश, इन 10 राज्यों ने बढ़ाई चिंता

देश में कोविड 19 संक्रमण का खतरा फिर एक बार बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब केंद्र ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में 10 फीसदी से ज्यादा की कोविड-19 संक्रमण दर दर्ज करने वाले जिलों को लोगों की आवाजाही और भीड़ को नियंत्रित करने लिए सख्त पाबंदियों पर विचार करने की जरूरत है। केन्द्र ने यह बात उन 10 राज्यों से कही जहां कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है।

केन्द्र ने कहा कि 46 जिले 10 फीसदी से अधिक संक्रमण दर दिखा रहे हैं, जबकि अन्य 53 में पांच से 10 फीसदी के बीच संक्रमण दर हैं। केंद्र ने राज्यों से कोविड-19 का पता लगाने के लिए जांच को तेज करने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस स्तर पर किसी भी प्रकार की ढिलाई से इन जिलों में स्थिति और खराब होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

Advertisement

इन राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोविड-19 की निगरानी, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए किए गए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की भी समीक्षा की गई। इन राज्यों में या तो दैनिक कोविड मामलों में वृद्धि या संक्रमण दर में वृद्धि दिख रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताहों में 10 फीसदी से ज्यादा की संक्रमण दर दर्ज करने वाले सभी जिलों को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही को रोकने / कम करने के लिए कड़े प्रतिबंधों पर विचार करने की जरूरत है।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को उन जिलों पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा जहां संक्रमण दर 10 फीसदी से कम है, ताकि इन जिलों और वहां की आबादी के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करके सुरक्षित किया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वे जिलेवार बीमारी की व्यापकता के आंकड़ों के लिए अपने खुद के सीरो सर्वे करें।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने राज्यों को सलाह दी कि वे वरिष्ठ नागरिकों और 45-60 वर्ष की श्रेणियों में टीकाकरण में तेजी लाएं क्योंकि साक्ष्य बताते हैं कि करीब 80 फीसदी मृत्यु दर इन आयु समूहों से हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना का प्रकोप, कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, कड़े प्रतिबंध, भारत सरकार, corona outbreak, corona virus, covid 19, corona in india, strict restrictions, government of India
OUTLOOK 01 August, 2021
Advertisement