Advertisement
25 January 2021

अब डिजिटल होगा वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल में एक क्लिक से कर सकते डाउनलोड

Symbolic Image

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस डिजिटल आईडी कार्ट को मतदाता अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है। अधिकारियों के मुताबिक ये ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है जिसे डिजिटल लॉक द्वारा सुरक्षित और प्रिंट किया किया जा सकता है।  

इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड

मतदाता फोटो पहचान पत्र के इस डिजिटल वर्जन को मतदाता हेल्पलाइन ऐप और वेबसाइटों https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ के माध्यम से क्लिक कर सकते हैं।

Advertisement

बता दें कि यह सुविधा पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की जा रही है। बयान में कहा गया है कि फिजिकल कार्ड को प्रिंट और मतदाताओं तक पहुंचाने में काफी समय लगता है। यह डिजिटल कार्ड का उद्देश्य दस्तावेज को तेजी से और आसानी से मतदाताओं तक पहुंचाने का है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: voter id card on your phone, Download digital voter id card, digital voter id card, voter id card Download link
OUTLOOK 25 January, 2021
Advertisement