Advertisement
22 July 2016

सोलर पॉवर ट्री से होगी ऊर्जा की बचत- डा. हर्षवर्धन

आउटलुक

डा. हर्षवर्धन ने अपने आवास पर सोलर पॉवर ट्री का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज देेश में जो बिजली का संकट है उसमें सोलर प्लांट की विशेष तौर पर जरुरत पड़ेगी। उन्होने कहा कि आज अगर सोलर प्लांट को बढ़ावा दिया गया तो देश से बिजली की कमी दूर हो जाएगी। पांच किलोवॉट सोलर प्लांट का उद्घाटन करते हुए उन्होने कहा कि आज जरुरत इस बात की है कि बिजली की कमी को कम किया जाए और इसके लिए सोलर प्लांट को बढ़ावा दिए जाने की जरुरत है।
सोलर ट्री प्लांट का खास तौर पर उद्देश्‍य यह है कि जिस तरीके से हरित क्रांति को लोग बढ़ावा दे रहे हैं उसी तरह से इस अभियान को भी बढ़ावा दिया जाए ताकि बिजली की कमी को दूर किया जा सके। आज सोलर प्लांट भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रचलन में है और इसकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत में लगातार इसका प्रचलन बढ़ रहा है।
डा. हर्षवर्धन ने कहा कि बिजली के संकट को दूर करने में सोलर प्लांट की बड़ी भूमिका है। इसलिए देश के हर नागरिक को इसके बारे में विशेष तौर पर सोचना होगा। उन्होने कहा कि सरकार भी इस दिशा में प्रयास कर रही है कि सोलर प्लांट को लेकर देश में जागृति बढ़े।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सौर ऊर्जा, मंत्री, डा. हर्षवर्धन, नरेंद्र मोदी, सरकार, भाजपा
OUTLOOK 22 July, 2016
Advertisement