Advertisement
03 June 2021

दवा होर्डिंग मामला; ड्रग कंट्रोलर का हाईकोर्ट में जवाब, गौतम गंभीर फाउंडेशन जांच में दोषी, AAP विधायक भी शामिल

File Photo

दवा होर्डिंग मामले में गौतम गंभीर फाउंडेशन दोषी पाया गया है। इस बात की तफतीश दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने किया है। दरअसल, गौतम गंभीर फाउंडेशन को अनाधिकृत रूप से फैबीफ्लू दवा का भंडारण, वितरण और खरीद करने का दोषी पाया गया है। ड्रग कंट्रोलर ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट में पेश कर दी है। जांच एजेंसी ने कहा है कि गंभीर फाउंडेशन के अलावा अन्य ड्रग डीलरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

कोर्ट से ड्रग कंट्रोलर ने ये भी जानकारी साझा की है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार को भी दोषी पाया गया है। उन्होंने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लघंन किया है। मामले पर आगे की सुनवाई 29 जुलाई को होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर को छह हफ्ते के भीतर इस मामले पर आगे की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 

दरअसल, हाईकोर्ट में अभी होर्डिंग मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। इसमें विभिन्न पार्टी के नेताओं द्वारा दवा, ऑक्सीजन और कोविड के इलाज में उपयोग किए जाने वाले दवाओं के अपन-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच उपलब्ध कराने के लिए होर्डिंग यानी जमाखोरी करने को लेकर शिकायत की गई थी।

Advertisement

जिसके बाद मामले की जांच करने के लिए हाईकोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर को आदेश दिया था। बाद में ड्रग कंट्रोलर ने गंभीर फाउंडेशन को क्लीन चिट दे दी। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहीर की थी और फिर से जांच करने को कहा था। अब ड्रग कंट्रोलर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को दोषी पाया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Drug Hoarding Case, Drug Controller, Delhi High Court, Gautam Gambhir Foundation, AAP MLA Praveen Kumar
OUTLOOK 03 June, 2021
Advertisement