Advertisement
08 August 2016

शाम की पाली में कानून की पढ़ाई कराने वाले काॅलेज बंद करे डीयू: बार काउंसिल

गूगल

बीसीआई की एक समिति द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी के केंद्रों में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता और ढांचागत सुविधाओं के बारे में एक प्रतिकूल रिपोर्ट दिए जाने के बाद बीसीआई ने यह सिफारिश की है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया भारत में कानूनी शिक्षा और कानूनी पेशे के लिए शीर्ष नियामकीय निकाय है। शाम की पाली में कानून की पढ़ाई कराने वाले डीयू के कालेजों में वर्तमान में करीब 800 विद्यार्थियों ने नामांकन करा रखा है।

यह रिपोर्ट छह अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय को भेजी गई थी और इससे एक कानूनी पेच दूर होने की संभावना है, जिससे लॉ फैकल्टी में दो बार के निलंबन के बाद दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मामले की जानकारी हमें दी गई है और हमने इसे शैक्षणिक परिषद के सामने रख दिया है। यह फैसला किया गया है कि हम बीसीआई के नियमों और सिफारिशों का पालन करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई, दिल्ली विश्वविद्यालय, कॉलेज, लॉ फैकल्टी, गुणवत्ता, ढांचागत सुविधा, प्रतिकूल रिपोर्ट, कानूनी शिक्षा, कानूनी पेशा, शीर्ष नियामकीय निकाय, Bar Council of India, BCI, Delhi University, College, Law course, Evening shift, Recommendation, Apex
OUTLOOK 08 August, 2016
Advertisement