Advertisement
29 January 2021

दिल्ली ट्रैफिक एडवायजरी: NH-24 और गाजीपुर सीमा बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

file photo

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद अब यातायात प्रभावित हो रहा है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हिंसा की वजह से राजधानी की कई सड़को में आवागमन बंद कर दिया गया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सिंघु, औचंदी, मंगेश, सबोली, पियू मनियारी सीमा यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। NH-24 और गाजीपुर सीमा भी यातायात के लिए बंद कर दी गई है।

अक्षरधाम मंदिर, निजामुद्दीन के पास और आनंद विहार में ईडीएम के पास ट्रैफिक धीमा है।

Advertisement

लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खोली गई हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।

डीएसआईडीसी नरेला के पास NH-44 से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसलिए यात्रियों को आज आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और NH-44 से बचने की सलाह दी गई है।

गाजीपुर बार्डर भी आज बंद कर दिया गया है। NH-24,NH-9, रोड नंबर 56, 57 ऐ, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, ईडीएम, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इलाके में विकास मार्ग में भारी ट्रैफिक है, कृपया आप लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Traffic, Delhi Traffic Advisory, NH-24 and Ghazipur Boundary Closure, Delhi Closed Roads, Open Roads in Delhi, Delhi Kisan Movement, Delhi Traffic Police, दिल्ली यातायात, दिल्ली ट्रैफिक एडवायजरी, NH-24 और गाजीपुर सीमा बंद, दिल्ली के बंद रास्ते, दिल्ली में
OUTLOOK 29 January, 2021
Advertisement