03 July 2020
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, गुरुग्राम रहा केंद्र; रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई
Symbolic Image
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके शुक्रवार की देर शाम महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा का गुरुग्राम रहा। भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर और नोएडा में ज्यादा महसूस किए गए। शाम करीब 7:03 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस होते ही सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गए। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के प्रसार की वजह से अधिकतर लोग जरूरत के मुताबिक ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। अभी देश में अनलॉक-2 लागू है। मार्च की 25 तारीख को लगे लॉकडाउन से लेकर अब तक इन तीन महीने से अधिक समय में एक दर्जन से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।