Advertisement
29 May 2020

लॉकडाउन के बीच चौथी बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई

Symbolic Image

लॉकडाउन के बीच चौथी बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार की रात करीब 9:08 मिनट पर यह महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। ये आलम उस वक्त है जब लॉकडाउन की वजह से अधिकांश लोग अपने घरों में हैं। इस दौरान सबसे पहले 12 अप्रैल को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उसके बाद 10 मई और 14 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Earthquake, tremors felt in Delhi
OUTLOOK 29 May, 2020
Advertisement