Advertisement
21 October 2015

मोदी के मन की बात पर आयोग की मौन सहमति

आयोग के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण पर अब तक सूचना प्रसारण मंत्रालय को कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने सितम्बर में मोदी के इस कार्यक्रम की पिछली कड़ी में आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया था।

सूत्रों ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री को अपने इस कार्यक्रम में बिहार चुनाव की चर्चा या राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

आयोग ने 20 सितंबर को भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण की अनुमति दे दी थी। जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर बिहार चुनाव समाप्त होने तक इस कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar Election, Narendra Modi, Redio Programme, आचार संहिता, जदयू, राजद और कांग्रेस
OUTLOOK 21 October, 2015
Advertisement