Advertisement
26 February 2021

पश्चिम बंगाल: कोयला घोटाले पर कार्रवाई जारी, कई जगहों पर ईडी-सीबीआई की छापेमारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले के सिलसिले में संयुक्त छापेमारी की है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि उसके अधिकारियों द्वारा कोलकाता में व्यवसायी रणधीर कुमार बर्णवाल के आधिकारिक और आवासीय परिसर पर छापा मार कार्रवाई की गई।

दोनों एजेंसियां इस घोटाले की जांच कर रही हैं। वहीं सीबीआई इसके आपराधिक पहलू की देखरेख कर रही है, ईडी घोटाले के धन शोधन के मामले को उजागर कर रहा है।

इस मामले में कथित तौर पर फरार चल रहे किंगपिन अनूप मांझी उर्फ लाला को एक लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।

Advertisement

बता दें कि सीबीआई पहले से ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा की कोयला घोटाले में कथित संलिप्तता की जांच कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED-CBI raids in coal scam case, scam case in West Bengal, ED-CBI raids in West Bengal, कोयला घोटाले पर कार्रवाई, ईडी-सीबीआई की छापेमारी, कोलकाता में कोयला घोटाला
OUTLOOK 26 February, 2021
Advertisement