हाथरस गैंगरेप मामला: पत्रकारों पर यूपी पुलिस के हमले की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने रविवार 4 अक्टूबर को एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए व्यवहार की निंदा की है। दरअसल, हाथरस गैंगरेप मामले को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ पुलिस की बदसलूकी की कई खबरें सामने आई हैं। जिसके बाद एडिटर्स गिल्ड ने निंदा की है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीते 14 सितंबर को कथित गैंगरेप की वारदात सामने आई थी। करीब 15 दिनों बाद दिल्ली में पीड़िता की मौत हो गई। उसके बाद शव को जबर्दस्ती जलाने और परिवार को धमकाने के आरोप वहां के स्थानीय प्रशासन पर लगे। जिला प्रशासन ने मीडिया आने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
The Editors Guild of India has issued a statement pic.twitter.com/mDegUOXEQ2
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) October 4, 2020
एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकारों के फोन टैपिंग को लेकर भी निंदा की है। बयान में कहा गया, इससे भी बुरा ये है कि पत्रकारों की बातचीत टैप की गई और उन्हें लीक किया गया, जिससे उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चला।
गिल्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि यूपी सरकार की ये हरकतें मीडिया के काम करने में बाधा हैं और सरकार से मांग की है कि हाथरस में रिपोर्टिंग के पक्ष में माहौल बनाया जाए।