Advertisement
06 March 2015

इंडियाज डॉटर के पक्ष में एडिटर्स गिल्ड

गिल्ड ने अपने बयान में कहा कि वृत्तचित्र इंडियाज डॉटर में एक ऐसे परिवार के साहस, समझदार और उदारवादी सोच को दर्शाया गया है जो अपनी बच्ची के साथ हुई इस तरह की बर्बरता से पीड़ित है और जहां महिलाओं के प्रति दोषी समेत वकील एवं शिक्षित वर्ग का शर्मनाक रुख है।

फिल्म में वकीलों की महिला विरोधी टिप्पणियों पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया भी विचार कर रहा है।

वकीलों की शीर्ष परिषद के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने वकीलों की टिप्पणियों पर चर्चा के लिए अपनी कार्यकारी समिति की बैठक करने का फैसला किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अपने सदस्यों द्वारा की गई ऐसी टिप्पणियों पर बीसीआइ के पास स्वत: संज्ञान लेने की शक्ति है।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार मामले के बचाव पक्ष के एक वकील एमएल शर्मा ने कथित तौर पर लैंगिक पूर्वाग्रह प्रदर्शित करने वाला बयान दिया था।

सामूहिक बलात्कार पर बीबीसी के विवादित वृत्तचित्र में शर्मा ने कहा कि लड़कियां यदि उपयुक्त सुरक्षा के बगैर बाहर जाएंगी तो बलात्कार की ऐसी घटनाएं हुआ करेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इंडियाज डॉटर्स, एडिटर्स गिल्ड, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रतिबंध
OUTLOOK 06 March, 2015
Advertisement