04 May 2015
नागालैड में आठ जवानों की मौत
मोन, गुवाहाटी से करीब 400 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। खबरों के मुताबिक इस हमले में छह जवान घायल भी हो गए हैं। नागा चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड अपने लिए स्वतंत्र राज्य की मांग कर रहा है। इस संगठन ने पिछले महीने ही भारत सरकार के साथ चल रही शांति वार्ता ख़त्म कर दी थी।