Advertisement
20 May 2017

ईवीएम का डेमो देने के साथ ही चुनाव आयोग आज करेगा हैकाथॉन का ऐलान

चुनाव आयोग आज एक खास कार्यक्रम के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट पर लाइव डेमो देगा। जिसके तहत ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के काम करने के तरीके की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। आज की प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग ईवीएम हैकाथॉन की तिथियों की घोषणा भी कर सकता है।  

गौरतलब है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिया था। 16 विपक्षी पार्टियों की तरफ से ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया था। इस दौरान दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे पर बुलाए विशेष सत्र में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के लाइव डेमो पर आयोग की ओर से जारी प्रतिक्रिया में कहा गया था कि जिस मशीन पर यह प्रदर्शन किया गया है, वह आयोग की मशीन नहीं है। 

अब चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की चुनौती स्वीकार कर ईवीएम हैकाथॉन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आज की प्रेस वार्ता में ही चुनाव आयोज हैकाथॉन की तिथियों का ऐलान कर देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Election Commission, EVM, open challenge
OUTLOOK 20 May, 2017
Advertisement