Advertisement
18 January 2018

नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में चुनाव तारीखों का ऐलान, 3 मार्च को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने आज पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ्‍ा एक बार ‌फिर राजनी‌तिक हलचल श्‍ाुरू हो रही है।

चुनाव आयोग आज उत्तर पूर्व के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तीनों राज्यों में दो चरण में चुनाव होंगे। त्रिपुरा में पहले चरण के लिए 18 फरवरी को चुनाव होगा। दूसरे चरण में मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीन मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे।

मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा तीनों विधानसभा में 60 सीटें हैं। इन तीनों राज्यों का कार्यकाल क्रमशः 6, 13 और 14 मार्च को समाप्त हो रहे हैं।

Advertisement

त्रिपुरा में जहां लेफ्ट की सरकार है, वहीं, मेघालय में कांग्रेस सत्‍ता में है, जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट-लीड डेमोक्रेटिक गठबंधन नगालैंड में सत्‍तासीन है। डेमोक्रेटिक गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समर्थित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Election Commission, announce, election schedule, Meghalaya, Tripura, Nagaland, legislative assemblies
OUTLOOK 18 January, 2018
Advertisement