Advertisement
23 July 2020

एनआईटी में दाखिले के लिये 12 वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होने की आवश्यकता नहीं

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एनआईटी में और केंद्र से वित्त प्राप्त अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिये अर्हता में गुरुवार को कुछ छूट देने का ऐलान करते हुए कहा कि जेईई मेन उत्तीर्ण करने वाले प्रत्याशियों को एनआईटी में दाखिले के लिए 12वीं में अनिवार्य 75 प्रतिशत अंक की जरूरत नहीं होगी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया, ‘‘ मौजूदा परिस्थितियों की वजह से केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) ने एनआईटी और केंद्र द्वारा वित्त प्रदत्त अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिये योग्यता के मानदंड में छूट देने का निर्णय किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘जेईई मेन 2020 में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को अब केवल 12 वीं की परीक्षा के उत्तीर्णता प्रमाणपत्र की जरूरत होगी और इसमें प्राप्त हुए अंक मायने नहीं रखेंगे। ’’

Advertisement

गौरतलब है कि एनआईटी और केंद्र से वित्त प्रदत्त अन्य तकनीकी संस्थानों में जेईई-मेन उत्तीर्ण करने के अलावा 12 वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक हासिल करने की भी आवश्यकता होती है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) -मेन, अब एक से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। यह दो बार स्थगित की जा चुकी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NIT Admissions 2020, Centrally Funded Technical Institutions, JEE Main, NIT eligibility, XII Board exams, NIT qualifying examinations, CFTI, HRD, एनआईटी भर्ती, तकनीकी संस्थान, एचआरडी, जेईई मेन, एनआईटी भर्ती परीक्षा
OUTLOOK 23 July, 2020
Advertisement