Advertisement
08 June 2021

'बांस की बोतल' बनाने वाले प्रख्यात वैज्ञानिक की मौत, कोरोना ने छीना

बांस क्षेत्र में कार्यरत प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं आजीविका विस्तार के लिए वन अनुसंधान केंद्र (एफआरसीएलई) के निदेशक डॉ. पवन के. कौशिक का कोविड-19 के कारण सोमवार शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।


डॉ. कौशिक 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में वृद्ध माता-पिता, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
मध्य प्रदेश के निवासी डॉ. कौशिक पिछले 15 वर्षों से त्रिपुरा में काम कर रहे थे। उन्होंने विशेष रूप से राज्य के आदिवासी इलाकों में बांस आधारित उद्योगों और आजीविका में उल्लेखनीय परिवर्तन किया है।

डॉ. कौशिक ने त्रिपुरा में बड़ी संख्या में बांस आधारित नवाचार शुरू किये। उन्होंने 2016 में बांस से बनी पानी की बोतल बनायी जो उनके दिमाग की उपज थी। मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने पिछले वर्ष जब हरित पुनर्वास पहल के उत्पाद का प्रचार किया था, तब इस बोतल ने बॉलीवुड सुपरस्टार रवीना टंडन का भी ध्यान खींचा था।

Advertisement

डॉ कौशिक के प्रयास से कारीगरों ने एफआरसीएलई के तहत मूल्य संवर्धन कार्य के हिस्से के तौर पर उत्पादों को विकसित किया था। बांस और गन्ना विकास संस्थान (बीसीडीआई) ने केंद्र सरकार द्वारा एकल प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद वाणिज्यिक उद्देश्य से बांस की अनूठी बोतल डिजाइन की थी।

वह दो सप्ताह पहले अपने गृहनगर अपने कोविड प्रभावित माता-पिता से मिलने गये थे जिसके बाद वह भी कोरोना संक्रमित हो गये। वह इलाज के लिए अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में भर्ती हुए थे। उनकी रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। तीन दिन पहले उन्हें बुखार, सांस लेने में तकलीफ और अन्य दिक्कतों के साथ यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Eminent scientist, Pawan K Kaushik, dies due to corona, प्रख्यात वैज्ञानिक, पवन के. कौशिक, कोरोना से निधन, बांस की बोतल, त्रिपुरा
OUTLOOK 08 June, 2021
Advertisement