Advertisement
08 July 2021

जम्मू-कश्मीर में दो जगह एनकाउंटर, चार आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में दो अलग-अलग जगह पर हुई मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर हुए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के जोदार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के पुचल इलाके में भी मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। घटना पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर, चार आतंकवादी ढेर Encounters, Jammu and Kashmir, Jammu and Kashmir Encounters, terrorists killed
OUTLOOK 08 July, 2021
Advertisement