Advertisement
18 April 2021

कोरोना की भयावह स्थिति: अब JEE मेन्स की परीक्षा स्थगित, 27 से 30 अप्रैल को आयोजित होना था

File Photo

कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जेईई (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी। ये बातें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को जारी अधिसूचना में कहा है। इससे पहले सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर चुकी है। वहीं, बारहवीं की परीक्षा को तीस मई तक के लिए स्थगित किया गया है। आगे की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए बोर्ड कदम उठाएगा।

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.61 लाख से अधिक नये मामले सामने आए और 1501 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Engineering Entrance Exam, JEE-Mains, COVID-19, Coronavirus, NTA, Ramesh Pokhriyal Nishank
OUTLOOK 18 April, 2021
Advertisement