21 October 2015
पहली बार महिला आयोग में पुरुष सदस्य की नियुक्ति
साल 1977 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी रावत रक्षा एवं सड़क परिवहन मंत्रालय में निदेशक, यूपीएससी के सचिव और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं। अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में रावत का कहना है, मुझे लगता है कि पुरूष की मौजूदगी में महिलाओं के मुद्दों पर बेहतर समझ मिलेगी। आयोग के साथ काम करना एक नया अनुभव होगा तथा उनका पहला ध्यान कामकाज सीखने पर होगा।
उन्होंने कहा, मैं पहले कामकाज सीखूंगा क्योंकि महिलाओं से जुड़े मुद्दे विकास के एजेंडे से थोड़ा अलग हैं। इसलिए मैं पहले देखूंगा और सीखूंगा। आयोग में उनके अलाव सुषमा साहू और रेखा शर्मा को अगस्त महीने में महिला सदस्य नियुक्त किया गया था।