Advertisement
12 April 2021

भारत को कोविड-19 के खिलाफ मिलेगी तीसरी वैक्सीन, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V के आपातकालीन इस्तेमाल को मिली मंजूरी

ANI

भारत में हर रोज बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारत में अब एक और कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। सोमवार को वैक्सीन मामले की सीडीएससीओ सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस की "स्पुतनिक वी" को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

अब भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ अब कोविशील्ड, कोवैक्सीन के बाद अब स्पुतनिक वी का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

सुत्रों के अनुसार स्पुतनिक द्वारा ट्रायल डाटा पेश किया गया है, जिसके आधार पर ये मंजूरी मिली है। हालांकि आज शाम तक ही सरकार इस पर स्थिति स्पष्ट करेगी। 

Advertisement

केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सोमवार को डॉ. रेड्डी की प्रयोगशालाओं के आवेदन को लिया और स्पुतनिक वी के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण की मांग की थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्पूतनिक-V, सीडीएससीओ, तीसरी वैक्सीन, रूसी वैक्सीन, Sputnik-V, CDSCO, Third Vaccine, Russian Vaccine
OUTLOOK 12 April, 2021
Advertisement