Advertisement
26 December 2016

26 लाख रूपये मूल्य के दो हजार और पांच सौ के नकली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

राजकोट के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, गुप्त सूचना के आधार पर नगर अपराध शाखा के कर्मियों ने हनुमान मढ़ी इलाके में एक कार को रोका और दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास दो हजार रूपये के 26 लाख रूपये मूल्य के नकली नोट नोट थे और पांच सौ रूपये के दस हजार रूपये के फर्जी नोट थे।

गिरफ्तार लोगों की पहचान दय जगानी और लक्ष्मण चौहान के रूप में हुई है। दोनों अहमदाबाद के रहने वाले हैं। गहलोत ने बताया कि नोट कार के स्पीकर बॉक्स में रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके पास से उच्च गुणवत्ता वाली रंगीन प्रिंटिंग मशीन भी बरामद हुई जिसका इस्तेमाल करंसी नोट को प्रिंट करने में किया गया था।

उन्होंने कहा कि नोट के बंडल और टैग पर एक सरकारी बैंक की सील लगी हुई थी ताकि वह वास्तविक लगे। गहलोत ने कहा, दय प्रिंटर का काम करता था और उसे प्रिंटिंग और नोट को बारीकी से काटने की अच्छी जानकारी थी ताकि वह वास्तविक प्रतीत हो।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सरगना की पहचान जिग्नेश शाह के रूप में हुई है जो अहमदाबाद में जमीन की दलाली करता है। जिग्नेश ऐसे ग्राहकों की तलाश करता था जो पुराने करंसी नोट बदलना चाहते हैं और ग्राहकों से सौदा करने के बाद नोट प्रिंट करने का ऑर्डर देता था। शाह की तलाश की जा रही है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Two persons, arrested, with counterfeit currency, नकली नोट, दो गिरफ्तार
OUTLOOK 26 December, 2016
Advertisement