Advertisement
23 February 2015

अन्ना के साथ क‌िसान नहीं: बीकेयू

फोटो-विशेष प्रबंधन

बीकेयू का कहना है क‌ि अन्ना के साथ अन्ना समर्थक हैं न क‌ि क‌िसान और अन्ना कुछ एनजीओ के प्रभाव में हैं। बीकेयू प्रवक्ता धर्मेद्र म‌ल‌िक का कहना है क‌ि बीकेयू ने तो इस भूम‌ि ग्रहण अध्यादेश के आते ही इसका विरोध शुरू कर द‌िया था और 18 मार्च को द‌िल्ली में धरना प्रदर्शन करने का एलान भी क‌िया।

मल‌िक के अनुसार इसपर कुछ अन्ना समर्थकों ने उनसे बात की थी क‌ि वे भी इसमें शाम‌िल होना चाहते हैं। लेक‌िन फ‌िर उन्होंने कहा क‌ि अन्ना चाहते हैं क‌ि धरना 18 मार्च की बजाय 24 फरवरी को हो।

मल‌िक के अनुसार इसके ल‌िए बीकेयू राजी नहीं था। इसके पीछे बीकेयू ने अन्ना समर्थकों को तर्क द‌िए क‌ि फरवरी में क‌िसान व्यस्त रहेंगे, मौसम भी ठंडा होगा और बीकेयू द‌िल्ली में रात को रुकने की व्यवस्था नहीं कर पाएगी।

Advertisement

तीसरी बात क‌ि व्यस्तता के चलते बीकेयू नहीं चाहती क‌ि आंदोलन में क‌िसान कम तादाद में आएं। लेक‌िन अन्ना समर्थकों ने अपनी सुव‌िधा अनुसार आंदोलन शुरू कर द‌िया। मल‌िक का कहना है क‌ि हमारा मकसद राजनीत‌ि करना नहीं है। हम 18 तारीख को अपनी तयशुदा तारीख पर धरना देंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: किसान, आंदोलन, बीकेयू, जंतर-मंतर, भमि-अधिग्रहण, दिल्ली, भारतीय किसान यूनियन
OUTLOOK 23 February, 2015
Advertisement